टीवी चैनल महा मूवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वर्मा को मुंबई पुलिस ने एक नए मामले में गिरफ्तार किया है। संजय वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन किया और मंगलवार के दिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनसे थोड़ी देर पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया। कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने की शिकायत संजय वर्मा के खिलाफ मुंबई के जुहू स्थित पुलिस स्टेशन दायर की गई थी।
मंगलवार की सुबह संजय वर्मा के लिए अच्छी नहीं रही। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम अचानक से उनके पास पहुंची और उनसे कुछ मुद्दों पर पूछताछ की। जब उन्हें संतुष्टि महसूस नहीं हुई तो क्राइम ब्रांच के अफसरों ने संजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी और यह मामला बाद में क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था।
संजय वर्मा गिरफ्तार हो चुके हैं और अब उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाना है। संजय के लिए यह मामला नया है लेकिन इससे पहले टीआरपी मामले में धांधली करने का भी मुकदमा उनके ऊपर चल रहा है। दरअसल, महा मूवी, बॉक्स सिनेमा, फक्त मराठी और रिपब्लिक टीवी जैसे कुछ चैनल हैं जो इस समय मुंबई क्राइम ब्रांच के निशाने पर हैं। इन सभी चैनलों पर टीआरपी मामले में धोखाधड़ी का आरोप है। बताया जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से वह लॉकडाउन के दौरान इन चैनलों ने टीआरपी में बड़ी उछाल मारी।
लॉकडाउन होने के बाद जब लोग सिर्फ अपने घरों में ही रह रहे थे तो वह टीवी पर ज्यादा समय बिता रहे थे। यह ऐसा समय था जब टीवी चैनलों को अपनी रेटिंग हाई करने का मौका मिल गया। उन्होंने रेटिंग को ऊंचा करने के लिए सीधे नहीं, बल्कि टेढ़े मेढ़े रास्ते अपनाए। इनमें रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी, बॉक्स सिनेमा और महा मूवी चैनल एक हैं। बताया गया है कि इन चैनलों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए केबल ऑपरेटर कंपनियों को पैसे खिलाए।
केबल ऑपरेटर कंपनियों को लालच देखकर इन सभी चैनलों ने हर प्लेटफॉर्म पर अपना चयनित स्थान पाया और चैनलों को एक ही प्लेटफॉर्म पर दो-दो जगह चलाने का भी मौका मिला। इस वजह से यह चैनल अक्सर लोगों के सामने बने रहे और इनकी टीआरपी ऊंची हुई। हालांकि, इन चैनलों ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा है। फिलहाल, इस मामले में भी छानबीन चल रही है।