कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा के सवालों पर तल्ख अंदाज में कहा कि ये नड्डा कौन हैं, जिनके सवालों का मैं जवाब दूं। राहुल के ठीक पीछे राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ट्विटर पर लिखा कि ये नड्डा कौन हैं।
दरअसल, भाजपाध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी के प्रेस वार्ता से पहले कुछ सवाल किए थे, जिस पर राहुल ने तल्ख अंदाज में कहा, क्या जेपी नड्डा मेरे प्रोफेसर हैं कि उनका जवाब देता जाऊं, कौन हैं ये? राहुल ने कहा कि आज देश के सामने त्रासदी आ रही है, सरकार देश की समस्या को नजरअंदाज करना चाहती है और गलत सूचना दे रही है।
राहुल ने कहा कि हमने कोरोना, चीन पर बोला लेकिन सरकार हमें दुश्मन बना देती है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं। सरकार को यह समझ नहीं आ रहा है कि अगर किसानों को दबा भी दिया तो भी यह यहीं नहीं रुकेगा। यह शक्ति कहीं और निकलेगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार सोचना, समझना और सुनना नहीं चाहती है, यह सिर्फ बोलना जानते हैं।
ये नड्डा कौन है ?
— P L Punia (@plpunia) January 19, 2021