सैंडलवुड ड्रग्स केस में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी याचिका पर कोर्ट ने 21 जनवरी तक सुनवाई टाल दी है।
रागिनी को ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले में चार सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले दो नवंबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने रागिनी द्विवेदी और एक अन्य अभिनेत्री संजना गलरानी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
बता दें कि ये मामला सितंबर में उस समय सामने आया था जब एनसीबी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो बंगलुरू में हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था। इस मामले की जांच के लिए कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। बाद में इसमें रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी की भी गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद रागिनी का पहला डोप टेस्ट कराया गया। जहां उन्होंने सैम्पल के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं।
Supreme Court adjourns the hearing to 21st January, the hearing on a petition by Kannada film actress Ragini Dwivedi seeking bail in an alleged drugs case.
— ANI (@ANI) January 19, 2021
विवेक ओबेरॉय के साले को भी किया गया गिरफ्तार
बंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने 11 जनवरी को विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा को गिरफ्तार किया। पिछले साल चार सितंबर को आदित्य और अन्य के खिलाफ कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था जिसके बाद से वे फरार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार आदित्य के हेबल लेक स्थित फार्महाउस पर रेव पार्टीज आयोजित की जाती थी, जहां मामले के आरोपी शामिल होते थे।