रायपुर। सड़क सुरक्षा माह 2021 के आज तीसरे दिन सुबह 9 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब रायपुर से हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। एसएसपी अजय यादव ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में पुलिस के जवान समेत दो पहिया वाहन चालक आम जनता भी आमंत्रित थे। यह हेलमेट बाइक रैली मरीन ड्राइव से प्रारंभ होकर आनंद नगर ढाल, केनाल चौक से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शास्त्री चौक, एसआरपी चौक होते हुए वापस मरीन ड्राइव में समाप्त हुई। साथ ही ग्राम सारागाँव में ट्रैफ़िक चोपाल का आयोजन किया गया।
देखे हेलमेट रैली का वीडियो
रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा निकाली गई हेलमेट बाइक रैली… हजारो की तादात में जवान हुए शामिल… देखे वीडियो pic.twitter.com/62USjnprrT
— grandnews.in (@grandnewsindia) January 20, 2021
बता दे कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दूसरे दिन कल यातायात पुलिस रायपुर ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स लगाया था, इसके साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का निर्देश दिए थे।
शहर के जय स्तंभ चौक और मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब रायपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था। जिसमें नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा यातायात संबंधी नाटक और गीत संगीत के माध्यम से वाहन चालकों को नियमों के पालन करते हुए वाहन चलाने का संदेश दिया गया था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर, सदानंद सिंह विंध्यराज, कामता सिंह दीवान एवं यातायात प्रशिक्षक टीके लाल भाई द्वारा उपस्थित लोगों को और वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया एवं पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।