मुरैना जिले के देवरी गांव में किसान कांग्रेस ने खाट पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के तीन काले कानूनों के विरोध में खाट पंचायत में जमकर नारे लगे। इस खाट पंचायत में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह किसान खाट पंचायत केंद्र की मोदी सरकार ने जो तीन काले कानून किसानों के लिए लाए हैं उसके लिए हमने खाट पंचायत का आयोजन किया है । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा देश में किसान वह मध्यप्रदेश में गुजारे की खेती करता है केंद्र की मोदी सरकार उसका निजी करण करना चाहती है एमएसपी, एफसीआई हमारी कांग्रेस पार्टी की देन है मोदी सरकारइन्हें समाप्त कर निजी उद्योगपतियों को आगे लाना चाहती है ।
वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने किसानों से केंद्र सरकार विरोधी नारे लगवाकर किसानों को एकजुट करने की कोशिश की।