जमीन हस्तांरण के लिए रिश्वत मांगने वाले तहसीलदार उमेश तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा है। तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक जमीन हस्तांतरण के लिए सागर जिलान्तर्गत अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी ने रिश्वत मांगी थी। तहसीलदार की मांग के अनुरूप एक लाख रुपए पहुंचाया गया, लेकिन जिससे रिश्वत की मांग हुई थी, उन्होंने लोकायुक्त से इस मामले की शिकायत कर दी थी।
शिकायत पर गंभीर सागर लोकायुक्त की टीम ने अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर तहसीलदार उमेश तिवारी को अजयगढ सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त, रिश्वतखोर तहसीलदार के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है।