पुणे। देश में फैली कोरोना महामारी और फिर उसकी वजह से लगे लंबे लॉकडाउन ने देश के होटल-रेस्टोरेंट का कारोबार को ठप कर के रख दिया। अनलॉक के कई दौर के बाद रेस्टोरेंट खुले तो सही लेकिन ग्राहक वैसे नहीं आ रहे जैसे कोरोना के पहले आते थे। ऐसे में पुणे से सटे क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक ने ऐसी ट्रिक अपनाई कि अब उसके यहां हर समय कस्टमर्स की लाइन लगी रहती है। आलन यह है कि खाने के लिए अब ग्राहकों को बारी का इंतजार करना पड़ता है।
दरअसल वडगांव मावाल क्षेत्र में स्थित शिवराज रेस्टोरेंट के मालिक अतुल वाईकर का दूसरे रेस्टोरेंट्स की तरह कोरोना काल में बिजनेस बहुत मंदा पड़ जाने से परेशान थे। जिसके बाद वाईकर ने कस्टमर्स के लिए एक ऑफर पेशकश की जिसमें कहा कि जो भी उनके रेस्टोरेंट की स्पेशल थालियों में परोसा गया सारा खाना खा जाएगा, उसे दो लाख रुपए कीमत की बुलेट बाइक इनाम में दी जाएगी। इस स्पेशल थाली खाने वाले के लिए एक शर्त भी रखी कि जो भी उसे खाएगा अकेले ही खाना पड़ेगा। साथ ही उसे पूरी थाली खत्म करने के लिए 60 मिनट मिलेंगे।
ऑफर मिलते ही सपना लेकर आ गए लोग
जब यह बुलेट थाली का ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अब पुणे ही नहीं महाराष्ट्र के दूसरे शहरों के लोग भी शिवराज रेस्टोरेंट में इस शर्त को जीतने का सपना ले कर आने लगे। कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए मालिक ने रेस्टोरेंट के बाहर ही 6 नई बुलेट बाइक्स खड़ी कर दी। इन्हें देखकर हर किसी का इन्हें शर्त में जीतने का दिल करता है।
थाली की कीमत 2500 रुपए, सभी नॉनवेज
इस रेस्टोरेंट में छह तरह की थाली परोसी जाती है. हर थाली की कीमत 2500 रुपए है. इन थालियों में बुलेट थाली के अलावा रावण थाली, मालवानी फिश थाली, पहलवान मटन थाली, बकासुर चिकन थाली और सरकार मटन थाली। सभी थालियां नॉनवेज टाइप में है।
एक शख्स ने जीती ”बुलेट”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सिर्फ एक ही शख्स ने एक घंटे के अंदर थाली खाकर बुलेट जीती है। 4 किलो की थाली को खा लेने वाले का नाम है सोमनाथ पवार जो सोलापुर जिले के बारशी शहर के रहने वाले हैं।
दूसरों का चैलेंज देखने भी आते लोग
हालांकि कुछ ही ग्राहक थाली चैलेंज लेने के लिए यहां आते हैं लेकिन अधिकतर का मकसद दूसरों को ये चैलेंज लेते हुए देखना होता है। अन्य कस्टमर्स के लिए रेस्टोरेंट में थाली के अलावा खाने के और विकल्प भी मौजूद है।