बिलासपुर। किसानों को लेकर इन दिनों दिल्ली में आंदोलन जारी है। वही छत्तीसगढ़ में एक किसान की सब्जी गाड़ी सड़क हादसे में पलट गई। जिसके बाद खुद को किसान बताने वाले ग्रामीण टमाटर देख कर अपने आप को रोक नहीं पाए फिर क्या जम कर लुटपात मचाया। इस घटना में किसान को बहुत घाटा हुआ । सड़क हादसा तब हुआ जब किसान अपनी सब्जी लेकर बिलासपुर की तिफरा मंडी जा रहा था। इसी दौरान माजदा की टायर फट गई और सब्जी से भरी हुई ट्राली पलट गई। सड़क दुर्घटना नांदघाट क्षेत्र के नारायणपुर के पास की है।
बेमेतरा से किसान परमेश्वर वर्मा माजदा वाहन में सब्जियां लेकर बिलासपुर मंडी में जा रहा था। तभी ट्रक का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। देखते ही देखते ग्रामीणों पहुंचे और टमाटर के साथ अन्य सब्जी उठा कर भागने लगे। जिसे रोक पाना मुश्किल हो गया था। सूचना मिलने पर NHAI आपात टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहां से हटाया। हादसे में किसान की हजारों रुपए की सब्जी बर्बाद हो गई।
माजदा में 150 कैरेट में सब्जियां थीं, सबसे ज्यादा टमाटर का नुकसान
किसान परमेश्वर ने बताया कि वह 150 कैरेट में टमाटर, गोभी और सेमी लेकर आ रहा था। अचानक हुए इस हादसे से लगभग 70 कैरेट में रखा टमाटर, गोभी और सेमी खराब हो गया है। सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर का हुआ है। उन्होंने बताया कि थोक में टमाटर इन दिनों 60 से 70 रुपए प्रति कैरेट चल रहा है। इस दौरान आसपास के लोग टमाटर लेकर भागने लगे। जिन्हें हटाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भी हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।