नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के 3 धुरंधर खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को बड़ा झटका लगा है। इन तीनों को ही उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने करार खत्म होते ही रिलीज करने का फैसला किया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आरोन फिंच को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दूसरी ओर, यूएई में खेले गए आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स XI पंजाब से बाहर होना पड़ा है। चेन्नै सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को रिटेन किया है।
सीएसके ने रैना को रिटेन किया: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै टीम में रैना को बरकरार रखा गया है जो पिछले सत्र में निजी कारणों से नहीं खेले थे। चेन्नै टीम 2008 के बाद पहली बार नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी। रैना चेन्नै के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए उन्हें बरकरार रखने का फैसला लिया गया।
स्टीव स्मिथ: राजस्थान रॉयल्स ने अपने सितारा कप्तान स्टीव स्मिथ के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है। स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी। स्मिथ ने सभी 14 लीग मैच खेले और 311 रन बनाए। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई।
ग्लेन मैक्सवेल: ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, लेकिन यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस सत्र में 13 मैच खेले थे और महज 108 रन ही बना सके थे। गेंदबाजी की बात करें तो इस ऑलराउंडर के नाम सिर्फ 3 विकेट थे।
हाइलाइट्स:
- आईपीएल 2021 के लिए सभी टीमों ने किया ऐलान
- राजस्थान रॉयल्स से स्टीव स्मिथ की छुट्टी, संजू सैमसन संभालेंगे कमान
- सीएसके ने सुरेश रैना को किया रिटेन, IPL 13 में निजी कारण से छोड़ दिया था सीजन