धमतरी । धमतरी जिले में बर्ड फ्लू का अब तक एक भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी जिला बालोद में बर्ड फ्लूू की पुिष्ट से लोगों में दहशत है। इसका विपरीत असर धमतरी शहर के चिकन बाजार में दिख रहा है। चिकन व्यवसायी मोहम्म्द अमीन ने बताया कि पहले की तुलना में चिकन की डिमांड कम हो गई है।
ब्रायलर चिकन का उठाव भारी प्रभावित हुआ है। बाजार में चिकन कम बिकने की वजह से चिकन का दाम गिर गया है। ब्रायलर चिकन पहले 180 रुपये किलो तक पहुंच गया था, लेकिन बर्ड फ्लू की दहशत के बाद से चिकन के दाम 120 रुपये प्रतिकिलो हो गया है।
also read : भरपेट खाओ… और बुलेट घर ले जाओ… वो भी फ्री… बस एक घंटे में खाना होगा इतना भोजन… कई लोग आजमा रहे अपना भाग्य… पढ़े पूरी खबर
वहीं 200 रुपये किलो बिकने वाला काकरेल चिकन के दाम में सीधे 60 रुपये की कमी आ गई है। काकरेल चिकन मार्केट में खड़ी 140 रुपये बिक रहा है।
दूसरी ओर लेयर चिकन के दाम में पहले से पांच रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, इसका प्रमुख कारण बाहरी आवक पूरी तरह से बंद होना है। क्योंकि लेयर मुर्गियां अंडा देने वाली होती है, इसलिए पर्याप्त आवक नहीं होने की वजह से दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही मार्केट में लेयर की कमी बनी हुई है।
also read : बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक का निधन… पार्टी में शोक की लहर… सीएम ने जताया दुःख
अंडा अब प्रति दर्जन 65 रुपये हो गया है, जो पहले से 80 रुपये थी। उल्लेखनीय है कि मुर्गियों में बर्ड फ्लू की दहशत होने की वजह से मार्केट में मछलियों की डिमांड पहले से बढ़ गई है। मछलियों के दाम में भी पहले से कुछ बढ़ोत्तरी हुई है।
प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। मार्केट में चिकन की डिमांड पहले से गिर गई है। चिकन की मांग कम होने से दाम में भारी गिरावट आई है, इससे एक बार फिर से चिकन व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई है।