- अमृत मिशन योजना की चोरी हुई पाइप के साथ कबाड़ी शाबिर गिरफ्ता
दुर्ग। जिले के कप्तान प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में काफी दिनों से फरारी काट रहा आरोपी साबिर को आज दुर्ग पुलिस द्वारा पकड़ा गया।साबिर कबाड़ी जो कि तकिया पारा चौक से लगा हुआ है साबिर कबाड़ी जो कि निरंतर चोरी के सामानों को गला कर या खपत कर उसको बेच दिया करता था । वैसा ही मामला एक अमृत मिशन योजना के अंतर्गत चोरी की गई पाइप का था, जिसे अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पूरे शहर में नागरिकों को स्वच्छ जल घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासन ने टेंडर जारी कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी किया था ,19 दिसंबर 2020 को वार्ड क्रमांक 56 इंदिरा नगर 16 के पास यार्ड दुर्ग से डीआई पाइप 219 कीमत 126000 रुपए के चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी मनोज कुमार सिंह पिता चंद्रिका प्रसाद निवासी ग्रीन वैली जूनवानी भिलाई के द्वारा करने से थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 914 / 2020 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका की पतासाजी में लिया गया विवेचना के दौरान घटना को 21 नग पाइप कीमती 1, 26000 रुपये, टाटा एस वाहन में लोड कर साकिर कबाड़ी के यहां ले जा रहा था जिसे दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा और जो व्यक्ति उस चोरी में थे उनको तुरन्त पकड़ कर विवेचना में लिया गया ।
उन्होंने अपने बयान में बताया कि साकिर कबाड़ी भी इस चोरी में शामिल है पुलिस की जानकारी में उनको खोजा जा रहा था मुखबिरों द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश बागड़े तथा उनकी टीमो द्वारा आज साकिर को धर दबोचा गया ।
बता दे कि शहर के कई छोटे कबाड़ियों के प्रमुख खरीददार के रूप में साबिर खोखर का नाम की चर्चा जोरों पर है । तकिया पारा में निगम की काम्प्लेक्स में खुले रूप से कबाड़ खरीदने वाले साबिर पर निगम प्रशासन भी कार्यवाही करने से बचती रहती है जबकि सड़क तक बाधित करने की शिकायत कई दफा हो चुकी है । बता दे कि तकिया पारा वार्ड के पार्षद निगम की सरकार में एक कद्दावर प्रभारी के रूप में जाने जाते है । खुले आम अवैध व्यापार करने वाले साबिर पर निगम प्रशासन की कार्यवाही नही होने से भी चर्चा जोरों पर है कि राजनैतिक संरक्षण के कारण निगम का अतिक्रमण विभाग मौन है ।