बगदाद। ईराक के भीड़ भरे बाजार में दो आत्मघाती बम विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई, 73 लोग घायल हो गए। ये बम विस्फोट सेन्ट्रल बगदाद के बाब अल-शरीकी कॉमर्शियल क्षेत्र में हुए। विस्फोट के बाद क्षेत्र में दर्दनाक दृश्य था। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
इराकी सेना के अनुसार हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। घायल 73 लोगों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब आत्मघाती हमलावरों का सेना के द्वारा पीछा किया जा रहा था। ये हमलावर भागते हुए तेयराना क्षेत्र के भीड़ वाले बाजार में घुस गए और बीमार होने का बहाना बनाकर लेट गए। बाद में खुद को बम से उड़ा दिया। विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि उनकी चपेट में आसपास के लोग आ गए। आत्मघाती बम विस्फोट इराक में तीन साल बाद हुआ है। इसी क्षेत्र में बम विस्फोट 2018 में हुआ था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा की थी।