रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में आज सुबह एंटी बाॅम्ब स्क्वाड, आरपीएफ सहित सुरक्षा बल की सक्रियता को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। खबर फैली कि रेलवे स्टेशन में बम प्लांट किया गया है, जिसकी तलाश हो रही है। खबर सामने आई थी कि प्लेटफार्म क्रमांक -1 पर बिलासपुर छोर की ओर बम रखा गया है, जिसके चलते पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया।
करीब आधे घंटे तक बम की तलाश होती रही, यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया। मौके पर मौजूद यात्रियों के मन में खौफ का मंजर था, पूरा परिसर सहमा हुआ नजर आ रहा था। इसके बाद खुलासा किया गया कि बम प्लांट किए जाने जैसी कोई बात नहीं है, बल्कि यह गणतंत्र दिवस को लेकर एक तैयारी है, ताकि अमला मुस्तैद रहे और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा सके, ताकि यात्री बेखौफ रह सकें।
आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि वह 26 जनवरी को लेकर स्टेशन के सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल यानी सुरक्षा अभ्यास कर रहे थे, ताकि गणतंत्र दिवस पर स्टेशन में आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके और यात्रियों व स्टेशन की सुरक्षा आरपीएफ जवान मुस्तैदी से कर सके।