कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट का उपयोग इन दिनों हो रहा है, लेकिन कुछ शातिर बदमाश किस्म के लोगों के इस मेडिकल काॅस्ट्यूम का बेजा इस्तेमाल शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली के कालकाजी इलाके से आया है, जहां पीपीई किट पहनकर एक शख्स खुद को इलेक्ट्रिशियन बताकर अंजली ज्वेलर्स में दिनदहाड़े दाखिल हो गया। इसके बाद उसने मौका देखकर ज्वेलरी दुकान से 13 करोड़ से ज्यादा के सोने के गहनों को बैग में भरा और आसानी से पार हो गया।
जब दुकान मालिक को इस हकीकत का पता चला कि उसकी दुकान से करीब 25 किलो सोने के गहने, जिसकी कीमत 13 करोड़ से ज्यादा है, पार हो गए हैं, तो उसके होश फाख्ता हो गए। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शातिर चोर मोहम्मद शेख नूर को 24 घंटों के भीतर ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से चोरी के 25 किलो के सोने के गहनों को भी बरामद कर लिया।