रायपुर। राजधानी में गरम कपड़ों का व्यवसाय करने के बहाने राजस्थान से आए एक शख्स ने सूने मकान में धावा बोलकर नगदी 2.5 लाख रुपए पार कर दिया। वारदात 20 दिसंबर 2020 को अंजाम दिया गया था। कोतवाली पुलिस ने इस चोरी के मामले में आरोपी तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसकी वजह से शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अशरफ दार मूलतः राजस्थान का निवासी है। वह गरम कपड़ों का व्यवसाय करने के लिए राजधानी आया था। इस बीच उसने शहर की रैकी भी की और बैजनाथ पारा के एक सूने मकान पर उसने निशाना साध लिया। 20 दिसंबर को आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और सूने घर से नगद 2.5 लाख रुपए पार कर दिया, इसके बाद वह राजस्थान भाग गया।
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसका फायदा कोतवाली पुलिस को मिला। पुलिस ने उसके कदमों के निशान का पता लगाया और राजस्थान के अजमेर पहुंच गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।