जांजगीर-चांपा। बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में हसौद पुलिस ने कार्रवाई कर झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। लापरवाहीपूर्वक इलाज से बुजुर्ग महिला की 12 जनवरी को हुई थी मौत। धारा 304 के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।
बता दें कि जिले में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से 12 जनवरी को वृद्ध महिला की मौत हो गई थी इस मामले में आरोपी डॉक्टर की 10 दिनों के बाद गिरफ्तारी हुई है, घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार चल रहा था।
दरअसल हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम नरियरा निवासी राहीन बाई की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए बंगाली डॉक्टर क्लीनिक हसौद में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी, परिजनों ने बंगाली डॉक्टर सुप्रियो विश्वास पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया था। थाने में डॉक्टर के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था, अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार चल रहा था जिसे आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।