जांजगीर-चांपा। जिले के हसदेव नदी किनारे रेत के नीचे से एक महिला की लाश बरामद की गई है। मामला हथनेवरा गांव के तट का है, जहां रेत को खोदकर करीब 6 फीट नीचे महिला की लाश को दफन कर दिया गया था। लाश कितनी पुरानी है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
https://youtu.be/XSnNaOuMrVA
पुलिस के मुताबिक मामला हत्या का है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। लाश की शिनाख्ती के बाद ही आगे की दिशा तय किए जाने की बात पुलिस कह रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें इस बात की सूचना ग्राम कोटवार के माध्यम से मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है, इसके बाद की विवेचना शुरू कर दी गई है।
जानवरों के नोचने से हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि नदी तट पर जानवरों ने रेत खोदकर लाश को नोचने की कोशिश की, जिसके चलते शरीर का कुछ हिस्सा बाहर आ गया। जिस पर ग्रामीणों की नजर गई, तो सूचना कोटवार को दी गई। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात कुछ समय पहले की है, क्योंकि शव नष्ट होना भी शुरू नहीं हो पाया था।
https://youtu.be/_RTXdFG6Yrs