मध्यप्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब के सेवन की वजह से बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो चुकी है, बावजूद अवैध शराब का गोरखधंधा अब भी संचालित हो रहा है। मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा मानपुर गांव में अवैध शराब के एक कारोबार का खुलासा पुलिस और आबकारी की टीम ने किया है।
पुलिस कार्रवाई में पता चला कि गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा था। पुलिस और आबकारी विभाग ने दबिश देकर मानपुर-छैरा के तालाब, खेत, खलिहानों और कुआं से अवैध शराब बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत हुई। इस मौत के बाद आबकारी विभाग को छैरा गांव के कुएं में भारी मात्रा में देशी अंग्रेजी शराब मिली। आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुएं से शराब निकाली। जिसके बाद शराब के सैंपल लैब में भेजें। जानकारी के अनुसार छैरा गांव में आबकारी अधिकारी निधि जैन के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है।