अंतागढ़। अंतागढ़ के ताडोकी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एसएसबी कैंप से कुछ दूर निर्माणाधीन रेल लाइन के पास नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला देसी रॉकेट बरामद किया गया है जिसे अब बम डिस्पोजल टीम ने नष्ट कर दिया है ।
बुधवार सुबह जब एसएसबी के जवान कैंप से थोड़ी दूर निर्माणाधीन रेल लाइन की तरफ रूटीन गश्त पर थे तब उन्हें नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किया जान वाला देसी बम बरामद हुआ ,यह बम सुरक्षाबलों को नुक्सान पहुचे के लिए लॉन्च किया गया होगा लेकिन तकनिकी खराबी के वजह से विस्फोट नहीं हुआ जो अब सुरक्षाबलों को बरामद हुआ है।
ताडोकी थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि बुधवार सुबह एक रूटीन गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल लिए जाना वाला देसी बम बरामद किया गया है , अंदाजा है कि यह बम 23 नवम्बर को हुई नक्सल मुठभेड़ में नक्सलियों द्वारा लॉन्च किया गया होगा जिसे अब बरामद किया गया है।
आपको बता दे कि 23 नवम्बर 2020 को जिले में बड़ी नक्सल मुठभेड़ हुई थी जिसमे 8-8 लाख के 3 इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया था ।