नई दिल्ली। भारत की स्वदेसी वैक्सीन की पूरी दुनिया में मांग बढ़ रही है। वहीं भारत ने पड़ोसी प्रथम नीति के तहत पड़ोसी एवं मित्र देशों को कोविड-19 के वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। भूटान और मालदीव को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूटान और मालदीव को वैक्सीन पहुंचने की तस्वीर साझा की है। जयशंकर ने कहा कि भारतीय वैक्सीन मालदीव पहुंची, जो हमारी विशेष मित्रता को प्रदर्शित करता है।
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी वैक्सीन को भेजे जाने के बाद ट्वीट किया, ‘भारत ने पड़ोसी एवं सहयोगी देशों को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति शुरू कर दी है, पहली खेप भूटान और मालदीव के लिये रवाना हो गई है।
Nepal receives Indian vaccines. Putting neighbours first, putting people first! #VaccineMaitri pic.twitter.com/mcfcMtGrTo
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) January 21, 2021
बता दें कि मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत सहायता अनुदान के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा। जानकारी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड टीके की 1,50,000 खुराक भूटान को भेजी गई जबकि 1,00,000 खुराक मालदीव को भेजी गई हैं। नेपाल को भी वैक्सीन भेजी गई है।
वहीं भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरु हो गया है। प्रथम चरण में स्वास्थकर्मियों को दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रहीं है। आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके का सीरम इंस्टीट्यूट उत्पादन कर रहा है जबकि कोवैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक कर रहा है।
Maldives is happy to receive as grant, 100,000 doses of Covishield developed by Serum Institute of India – among the first countries to receive vaccines from India.
As always, India stands strong & steadfast, by our side, as 1st responder in any crisis#MaldivesIndiaPartnership pic.twitter.com/Pdi99YxBr1
— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) January 20, 2021