कहते हैं कि इंसान के अगर हौसले बुलंद हों तो वह बड़े से बड़े काम को अंजाम दे सकता है. ऐसा कर दिखाया एक शख्स ने, जब वह उसने साइकिल से 30 मंजिला इमारत चढ़ गया. इस काम को अंजाम देने के लिए उसने सिर्फ 30 मिनट का वक्त लिया. दरअसल, फ्रांस के रहने वाले माउंटेन बाइकर ऑरेलीन फॉन्टेनॉय साइकिल से 140 मीटर ऊंची इमारत पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने एक बार भी अपने पैर जमीन पर नहीं रखे और साइकिल पर चढ़े-चढ़े ही वह इमारत की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए.
इसका एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक, ऑरेलीन फॉन्टेनॉय ने साइकिल से पेरिस में स्थित एक 140 मीटर ऊंची इमारत पर चढ़ाई की. इस फ्रेंच माउंटेन-बाइकिंग चैंपियन ने यह काम 30 मिनट में कर दिया. उन्होंने इमारत की छत तक पहुंचने के लिए 33 फ्लोर और 768 सीढियां चढ़ीं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑरेलीन फॉन्टेनॉय एक साइकिल पर सवार हैं और उन्होंने एक हैलमेट लगा रखा है. वह बड़े आराम से साइकिल से सीढ़िया चढ़ रहे हैं. वह बिना सीढ़ियों वाले स्थान पर साइकिल को चलाकर ले जाते हैं और सीढ़ियों पर साइकिल को उछाल-उछाल कर चढ़ रहे हैं. यही नहीं ऑरेलीन फॉन्टेनॉय इससे पहले भी तमाम ऐसे कारनामों को अंजाम दे चुके हैं. जिनके तमाम वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जहां उनके दो लाख 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Aurelien Fontenoy climbed a 140-meter-high building in Paris on his bike. The French mountain-biking champion took 30 minutes to work his way up 33 floors and 768 steps without once putting his feet on the ground pic.twitter.com/DCSdpF9eIL
— Reuters (@Reuters) January 18, 2021