रायपुर। राजधानी में स्कूली बच्चों के पालकों के साथ पुलिस की बर्बरता सामने आई है। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पालकों को राजधानी पुलिस ने डंडे के जोर पर जबरदस्ती गिरफ्तार किया है। हद तो यह हो गई कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा गया है, बल्कि उन्हें घसीटने का प्रयास किया गया और पुलिस वाहनों में जबरदस्ती ठूंसा गया।
लाॅक डाउन की वजह से बीता पूरा साल शैक्षणिक गतिविधियों में शून्य रहा, इसके बावजूद आॅनलाइन क्लासेस के नाम पर निजी स्कूल प्रबंधन पालकों से पूरी फीस वसूलने की जुगत में लगा हुआ है। जिन पालकों ने विरोध जताया, उनके बच्चों को परीक्षा में फेल किए जाने और उनका पूरा साल बर्बाद किए जाने की धमकी दी जा रही है।
https://youtu.be/Ckqz2OoeygU
गौर करने वाली बात यह है कि भूपेश सरकार ने सभी स्कूलों को फीस समन्वय समिति बनाए जाने निर्देशित किया है, इसके बावजूद फीस को लेकर कोई भी निजी स्कूल नरमी का रुख नहीं अपनाना चाहता, बल्कि बगैर मेहनत के मोटी फीस वसूलने पर आमादा है। जिसके विरोध में पालकों ने शासन-प्रशासन को कई बार आगाह भी किया है।
आज राजधानी में पालक संघ कलेक्टर से मुलाकात के लिए कलेक्टोरेट परिसर पहुंचा था, लेकिन कलेक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए पालक संघ ने घड़ी चैक पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच पहुंची पुलिस ने पालकों के साथ बर्बरता शुरू कर दी। पुलिस के इस रवैये से पूरा संघ आक्रोशित है और अब तक शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे प्रदर्शन को आक्रामक बनाए जाने की घोषणा कर दी है।
https://youtu.be/ZO1Llvxi-KY