बढ़ते नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ आदिवासी युवा छात्र संगठन ने की शिकायत
कांकेर शहर में बढ़ते नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ शहर के आदिवासी युवा छात्र संगठन के बैनर तले कांकेर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है। आदिवासी छात्रों का कहना है कि विगत कई वर्षो से कांकेर शहर के कई हिस्सो में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है । जिसमें शहर के स्कूल कॉलेज की युवा पीढ़ी पूरी तरीके से लिप्त हो चुकी है । यह नशे का कारोबार मुख्य रूप से शहर के आमापारा के भवानी चौक में मौजूद एक मकान से कई वर्षों से चल रहा है। जिसमें उसका पूरा परिवार भी संलिप्त है । कई बार शहर वासियों के शिकायत करने पर पुलिस उस पर कार्यवाही तो करती है लेकिन आरोपी आसानी से छूट जाता है। अब आदिवासी युवा छात्र संगठन ने नशे के कारोबार में संलिप्त दोषियों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।