रायपुर। बेमेतरा जिलान्तर्गत नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरा में अवैध शराब निर्माण का मामला फूटा। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के बावजूद अवैध शराब की गतिविधियां संचालित हो रही है, जिससे नाराज डीजीपी ने बेमेतरा एएसपी विमल बैस और एसडीओपी राजीव शर्मा को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए थानेदार अंबर सिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है।
डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा को निर्देशित किया है।