मां और बेटे का रिश्ता इस दुनिया में बहुत ही अनमोल रिश्ता होता है। सायद ही ऐसा रिश्ता दुनियां में और कही देखने को मिले। लेकिन मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक माँ अपने बेटे के प्रति बेरहमी का मामला सामने आया है। मामले में एक माँ ने अपने ही 8 महीने के मासूम बेटे की बीच सड़क पर गर्दन काटकर हत्या कर दी।
आपको बता दे की यह घटना मध्य पदेश के अशोकनगर जिले के चुरारी गांव से सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने घर से 70 फीट दूर अपने गांव की मुख्य सड़क पर इस वारदात को अंजाम दिया । बताया जा रहा है की एक माँ ने अपने ही बेटे को अपने गावं की मुख्य सड़क पर बेटे को लेटकर कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन अलग कर दी। सुबह 11 बजे हुई इस घटना की जानकारी न तो पुलिस को लगी, न ही इसकी जानकारी परिवार ने पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक आपको बता देते है की , बच्चे की नानी मासूम को कपड़े में लपेटकर चंदेरी अस्पताल पहुंची। जहां उसने डॉक्टरों से कहा कि बच्चा छत से गिरने से बेहोश हो गया है। लेकिन डॉक्टर ने बच्चे की नब्ज देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार रातभर कपड़े में लपेटकर शव को अपने घर में रखा । सुबह जब इस घटना के बारे में गावं के लोगों को पता चला तो इलाके में सनसनी फैल गई।
महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान रश्मि के रुप में हुई, आसपास के लोगों ने बताया कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। वह एक संत से प्रभावित थी और यू-ट्यूब पर उनके प्रवचन सुनती रहती थी। उसकी शादी दो साल पहले लक्ष्मण लोधी के साथ हुई थी। वह अपने पति के साथ इंदौर में रहती थी। लेकिन, ढाई महीने पहले बेटे यशराज के साथ मायके चुरारी आई थी।
आरोपी महिला रश्मि की छोटी बहन रोशनी ने बताया है कि हत्या करने से पहले वह बेटे को गोद में खिला रही थी। मैं जब अंदर गई तो वह बेटे को लेकर बाहर चली गई थी। फिर कुछ ही देर बाद चीखते हुए आई और कहने लगी कि मैंने बकरा काट दिया। जब मैंने देखा तो सड़क पर मासूम यशराज खून से लथपथ पड़ा था। कहने लगी कि जिसका यह बकरा उसने इसे ले लिया, मेरी इसमें कोई गलती नहीं है। इसके बाद मैंने आंगनबाड़ी में काम करने वाली मेरी मां लाडकुंवर को बताया जो दोपहर को उसे चंदेरी अस्पताल ले गई।
मृतक के नाना जानकी प्रसाद ने गांव के लोगों के साथ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जानकारी के बाद पुलिस की टीम गांव में पहुंची और एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया खुद गांव में पहुचे। पुलिस का कहना है कि, बच्चे की मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है। परिवालों के मुताबिक, महिला एक संत से काफी प्रभावित थी और यूट्यूब पर उनके प्रवचन सुना करती थी। महिला को पुलिस ने फ़िलहाल गिरफ्तार कर लिया है, जिसका चंदेरी अस्पताल में मानसिक इलाज चल रहा है।