गरियाबंद, जिला कांग्रेस कमेटी ने तत्वावधान में ब्लाक इकाई के अध्यक्ष दिलीप सिन्हा ,हाफीज खान ने सयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में बताया कि भूपेश बधेल की सरकार किसानों की सच्ची हितैसी सरकार है । जिसने सत्ता सम्भालते ही प्रदेश के किसानो कर्जा माफ़ किया । धान की कीमत 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल से खरीद रही है । प्रदेश में इतने भव्य पैमाने में खरीदी होने के चलते छोटी मोटी गलतियां होती है पर इसे प्रदेश का समझदार किसान समझता है । केन्द्र सरकार की किसान सम्मान निधि सम्मान नही किसानों का अपमान किया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी की किसानों को लेकर जो हालात है उससे सभी वाकिफ है किसानो के कानून के आड़ में व्यापारियों को फायदा पहुचाने की योजनाये बनाकर उनका करोड़ो का कर्जा माफ कर सकती है पर 40 दिनों से अधिक धरने पर बैठे किसानो की सुध नही लिया जा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केवल एक जुमला मात्र, प्रदेश के लाखो किसानो के खाते अब तक एक रुपए भी नहि पहुँचा..मोहम्मद हाफ़िज़ खान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद
प्रदेश किसानों के 11270 करोड़ रूपये की ऋण माफी । 5000 करोड़ रूपये व्यवसायिक बैंकों का सम्मिलित धान खरीदी रिकार्ड 80 लाख टन से अधिक 2500 / रूपये प्रति क्विंटल की दर से / समर्थन मूल्य 1750 / – प्रति क्विंटल से 750 प्रति क्विंटल । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चुनावी जुमला मात्र है एक अनुमान के अनुसार देश के 14 करोड़ व्यक्ति भूमिहीन मजदूर की श्रेणी में है । वर्तमान एवं भूतपूर्व संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति , वर्तमान एवं भूतपूर्व मंत्री / राज्य मंत्री , विधायक , महापौर , जिला पंचायत अध्यक्ष के व्यक्तियों वाले परिवारों को योजना का लाभ नहीं ।
प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानो के हित में फ़ैसले ले रही है -शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिन्हा
वर्तमान एवं भूतपूर्व जन प्रतिनिधि होना क्या लाभ का पद है ? या सभी जन प्रतिनिधि संपन्न वर्ग के माने जायेंगें ? राहुल जी द्वारा जो न्यूनतम बेसिक आय योजना लागू करने का वादा किया है , उस योजना में इन सभी कमियों को दूर करके सबसे गरीब वर्ग के हितों को संरक्षित किया गया है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गड़बड़ियों ने पहले ही इस सरकार की किसानों के प्रति सोच उजागर कर दी है । कांग्रेस गरीब मजदूर किसानों के साथ खड़ी है और भाजपा कोरी जुमलेबाजी ही करती है मोदी जी द्वारा 2019 के बजट में 5 एकड के किसानों को 6000 रूपये देने की घोणा अर्थात साल में तीन बार 2000 रूपये की राषि अर्थात प्रति दिन 17 रू . किसानों को देकर सम्मान नही बल्कि अपमान कर रही हैं , और पुन 2014 चुनाव की भाति किसानों को भ्रमित करके वोट लेकर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रही है । जो पूरा नहीं होगा । किसानों को 6000 रूपये का सम्मान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के परिवार का माखौल उड़ा रहे है । किसान दाम्पति सहित अपने 3 बच्चों को जोडते है तो परिवार के एक सदस्य को प्रति दिन 3 रूपये का सम्मान राषि मिल रहा है जो किसानों के लिये शर्मनाक है । मोदी सरकार के किसान विरोधी नीतियों का कांग्रेस पार्टी हमेशा विरोध करते आई है और करते रहेगी । कांग्रेस पार्टी किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ एवं मजबूत करने की दिशा में हमेशा कार्य करते रही है ।
भाजपा के लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्रों में 2022 में आय दुगनी करने और स्वामिनाथन कमेटी 15 सालों में छत्तीसगढ़ में हुयी किसानों से धोखाधड़ी और वादाखिलाफी का हिसाब दे भाजपा के लिये न किसान और न धान : रहा महत्वपूर्ण घोटाला धान और नान घोंटाला केन्द्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी कानूनों पर हिसाब दे । राज्य में 15 साल किसानों के साथ हुये अन्याय एवं भेदभाव का हिसाब दे 15 साल में हुयी किसान आत्महत्याओं का हिसाब दे । भाजपा के 15 साल में छत्तीसगढ़ में किसानों से किये गया छल 5 हासपावर पंपो की मुफ्त बिजली 2100 रू . समर्थन मूल्य 300 रू , बोनस । किसान आत्म हत्याओं पर संवेदना शून्य बनी रही भाजपा सरकार । केन्द्र की भाजपा सरकार की धोखाधड़ी 2022 में आय दुगनी करने का कोई रोड मैप नहीं । स्वामिनाथन कमेटी लागू नहीं – मापदंड बदल दिये । प्राईवेट मंडी, कान्टेक्टफार्मिंग ,किसान कानून , बड़े जमाखोरों और बड़े मुनाफाखोरो को खुली छूट । छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को केन्द्र सरकार किसान कानूनों पर विश्वास नहीं है । तभी तो भाजपा नेताओ ने अपना धान किसी प्राईवेट मंडी में बेचा न किसी अन्य राज्य में बेचने गये । 28 जिलों के प्रमुख भाजपा नेताओं की धान बिक्री का विवरण जारी कर रहे है । • भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वर से कांग्रेस की चुनौती भाजपा शासित राज्यों में किसानों को धान का दाम और धान खरीदी की स्थिति की जानकारी सार्वजनिक करें । • आंदोलन करने का इतना ही शौक है । तो भाजपा नेता दिल्ली जाये । छत्तीसगढ़ की धान खरीदी में धान बेचने वाले भाजपा नेताओं को धान खरीदी पर आंदोलन में शामिल होने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है ।
लोक निर्माण विभाग के स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित इस प्रेस वार्ता में विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन. *मोहम्मद सफीक अध्यक्ष* *छ.ग.प्रदेश अल्पसंख्यक *पिछड़ा वर्ग संगठन*.प्रदेश महामंत्री खेल कांग्रेस और जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा. ओम राठौड़ राजेश साहू रमेश मेश्राम विनोद राजपूत सेवराम गुप्ता, अन्य कॉंग्रेस जन उपस्थित थे ।