रायपुर। जिलाध्यक्ष आकाशदीप शर्मा के नेतृत्व में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक प्रक्रियाओं को ताक में रखते हुए किसानों पर मजबूरन थोपे जा रहे काले कृषि क़ानूनों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे किसानों को लगभग दो महीने का समय होने जा रहा है पर सरकार के अड़ियल रवैयों के चलते 10 दौरों की बातचीत अबतक बेनतीजा रही है,
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि एक ओर केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने का ढोंग कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार इस आंदोलन के विरुद्ध विष वमन कर देश को गुमराह कर रहे हैं, प्राइवेट मंडियों का फायदा गिनाने वाले भाजपा नेता छत्तीसगढ़ में सरकारी मंडियों धान और भुगतान प्राप्त करने के बाद अब धान खरीदी पर झूठ फैलाने की अपनी शकुनि चाल चलने लगे हैं, भाजपा के इसी दोहरे चरित्र को बेनकाब करने और पेट्रोल व डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर तथा प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी के निर्देश पर रायपुर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास का घेराव किया गया, आकाशवाणी के सामने स्थित गॉस मेमोरियल मैदान में बढ़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथी आकाश के नेतृत्व में एकत्रित हुए जहाँ सभा को संबोधित करते हुए रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कृषि को कांग्रेस पार्टी का अभिमान बताते हुए किसान आंदोलन में युवाओं को बल प्रदान करने के लिए कहा, रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर के प्रथम नागरिक एजाज ढेबर, एआईसीसी सदस्य पंकज शर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भी सभा को संबोधित किया जिसके बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल की ओर कूच किया जहाँ ओसीएम चौक पर बेरिकेडिंग लगा कर पुलिस ने युंका कार्यकर्ताओं को रोका जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस से खूब झूमाझटकी की और वही पर रमन सिंह के पुतले को चूड़ी भेंट करते हुए पुतले को आग लगाया।
इस दौरान अशरफ हुसैन,मिलिंद गौतम, बबलू भाटिया, सार्थक शर्मा, यासीन अली, सुफियान, ओम श्रीवास, आजाद वर्मा, खूबी डहरिया, राकेश यादव, पवन देवपुरी, संजय पटेल,तीरथ साहू, सोनू विक्की, सुनील आरिफ, हीरा नागरची आदि उपस्थित
काले कृषि कानूनों का विरोध, युंकाईयों ने जलाया भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह का पुतला
Leave a comment