रायपुर। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार ने दावा किया है कि इस बार रिकार्ड स्तर पर धान खरीदी हुई है। बीते 20 सालों में, जिसमें दो साल कांग्रेस सरकार के भी शामिल हैं, वे सारे रिकार्ड टूट चुके हैं। अब तक की स्थिति में 84 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का रिकार्ड दर्ज हो चुका है, जबकि यह सिलसिला 15 फरवरी तक जारी रहेगा।
दूसरी तरफ भाजपा भूपेश सरकार को किसान और धान के मसले पर घेरने की रणनीति के तहत आज आंदोलन की राह पर है। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा है कि प्रदेश में किसानों के साथ कांग्रेस सरकार छल कर रही है, लेकिन भाजपा हर कदम पर उनके साथ है।
आरम्भ है, प्रचंड है!
किसानों के साथ छल और धोखा करने वाली @bhupeshbaghel सरकार के विरोध में आज जंगी प्रदर्शन।
भाजपा किसान भाइयों के साथ है, कांग्रेस सरकार के अहंकार को मुंहतोड़ जवाब देने तैयार है छत्तीसगढ़।
आप सब भी आज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हों। https://t.co/25feUKv8qQ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 22, 2021
विदित है कि किसानों का ही मुद्दा था, जिसकी वजह से भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। आलम यह है कि प्रदेश में भाजपा बीते दो सालों में ठीक से खड़े भी नहीं हो पाई है। सरकार को घेरने किए गए हर प्रयास बौने साबित हुए, क्योंकि भूपेश सरकार ने उन सभी मसलों पर इतनी मोटी परत चढ़ा दी कि भाजपा को सांस लेने का मौका भी नहीं मिल पाया।