घरेलू शेयर बाजारों ने शुक्रवार को मुनाफावसूली की जबरदस्त गोता लगाया। इस तरह प्रमुख घरेलू सूचकांक लगातार दूसरे सत्र में लाल निशान के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 746.22 अंक यानी 1.50 फीसद टूटकर 48,878.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 218.50 अंक यानी 1.50 फीसद लुढ़ककर 14,371.90 अंक के स्तर पर बंद हुए। सेक्टर्स की बात की जाए तो निफ्टी बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक के शेयर तीन फीसद तक लुढ़क गए। वहीं, एनर्जी, फार्मा और इन्फ्रा सेक्टर के शेयर एक फीसद तक गिर गए। हालांकि, ऑटो इंडेक्स में एक फीसद की तेजी देखने को मिली।