विदेश में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती देखी जाती| ऐसा ही पुलिस की सख्ती की एक तस्वीर ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिली जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब वो सात महीने के बाद कोमा से बाहर आया था | जैसे ही व्यक्ति होश में आया तो पुलिस उसके सामने मौजूद थी और उसे पकड़कर अपने साथ ले गई |
दरअसल, जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है वो जून महीने में चौथे फ्लोर की बालकानी से नीचे गिर गया था जिससे इसको काफी चोटें आई और ये कोमा में चला गया | इस शख्स पर आरोप है कि इसने अपनी गर्लफ्रेंड को मारा है और उसी दौरान ये खुद इमारत से नीचे गिर गया था | जिसके बाद दक्षिण सिडनी में रहने वाले इस शख्स के कमरे में पुलिस पहुंची तो वहां 19 साल की लड़की का शव बरामद हुआ | मामले में पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेड की पीट-पीटकर हत्या की है |
वहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये बिल्डिंग से खुद नीचे गिरा था या फिर कोई हादसा हुआ था | जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है | मामले की तह तक जाने के लिए डिटेक्टिव इंस्पेक्टर रॉबर्ट एलिसन की टीम दिन रात एक कर रही है | जिसके चलते ही पुलिस ने इसे उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब ये सात महीने बाद होश में आया |
वहीं पुलिस का कहना है कि इस शख्स की किस्मत अच्छी थी कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी इसकी जान बच गई | एलिसन ने आश्वासन दिया है कि वो मृतक लड़की की परिवार की हर संभव मदद करेंगे | उन्होंने बताया कि मृतक की परिवार वाले अपनी बेटी को अंतिम समय में नहीं देख सके थे क्योंकि कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा था |
पुलिस के मुताबिक ये चीन के रहने वाले थे और काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में ही स्टूडेंट वीजा पर पढ़ने आए थे | हालांकि अब मामले में आरोपी शख्स की जमानत को मंजूरी नहीं दी गई है और इसको कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी |