पटना । एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। बैंग्लुरू से पटना आ रहे फ्लाइट से अचानक बड़ा पक्षी टकरा गया, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर करानी पड़ी। विमान विस्तारा एयरलाइंस की बतायी जा रही है। हादसे के वक्त विमान में 100 से ज्यादा यात्री और क्रू मेंबर मौजूद थे। टक्कर के बाद विमान में कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अच्छी बात ये है कि यात्रियों को नुकसान नहीं हुआ है।
also read : ब्रेकिंग : प्रदेश में यहाँ लाखों रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ाया… वाहन समेत दो तस्कर गिरफ्तार
100 से अधिक यात्री थे सवार
इधर, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और विमान में आई गड़बड़ी की जांच में जुट गए. इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक भूपेश चंद्र नेगी ने बताया कि इस घटना के बाद विस्तारा एयरलाइन्स के विमान यूके-718 में तकनीकी खराबी आ गयी है और विमान रनवे पर ही खड़ी है. घटना 3 बजे के आसपास की है. फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे।
also read : बड़ी खबर : प्रदेश में यहां मछली पकड़ने गया था युवक… डूबने से हुई मौत… 12 घंटे बाद ऐसे मिली लाश… दोस्त ने ही….
कई फ्लाइट को किया गया रद्द
इधर, विमान हादसे की घटना के बाद पटना एयरपोर्ट से कई फ्लाइट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार अभी टर्मिनल पर इंजिनियरों की मौजूदगी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा.
कई बार हो चुकी है घटना
गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट पर पक्षी टकराने की घटना नई नहीं है. यहां पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. एयरपोर्ट के नजदीक ही संजय गांधी जैविक उद्यान है, जिसके कारण पक्षियों की जमघट लगी रहती है. सरकार ने कई बार एयरपोर्ट की बाउंडरी ऊंची करने और आसपास के पेड़ों को काटने का आदेश दे चुकी है लेकिन इस ओर खास काम नहीं हो पाया है.