बीजापुर। इंद्रावती नदी पाण्डेमुर्गा घाट में डूबने से युवक की मौत हो गई। मछली पकड़ने दिनेश ओयाम गया था । मौत की खबर के बाद प्रशासन ने शुरू की थी तलाशी। बीजापुर से नगर सेना की टीम ने शव को ढूंढ निकाला है। कोडोली पाण्डेमुर्गा घाट पर आज शव मिला है।
जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ पाण्डेमुर्गा इंद्रावती नदी घाट पर मछली पकड़ने गए दिनेश ओयाम पिता लखमा ओयाम ग्राम-कोडोली निवासी बताया जा रहा है जिसकी नदी में डूबने से हुई है या घटना 22 जनवरी 2021 को हुआ तब से ही नगर सेना की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था।
आज मृतक का पार्थिव शव मिला है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रशासन के भैरमगढ़ तहसीलदार जुगल किशोर पटेल,भैरमगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष दशरथ कुंजाम,विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग,बांगापाल थाना प्रभारी मौजूद थे।
दोस्त ने युवक के डूबने की जानकारी पुलिस को दी उसके बाद रेस्क्यू कर युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। घटना नेलसनार थाना क्षेत्र की है। कोडोली निवासी दिनेश ओयम अपने दोस्त के साथ पाण्डेयमुर्गा के पास इंद्रावती नदी में मछली पकड़ने गया था।
उसका दोस्त किनारे पर बैठा रहा और दिनेश मछली पकड़ने नदी में उतर गया। मगर जब बहुत देर बाद भी दिनेश बाहर नही आया तो दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और दिनेश की खोज में जुट गयी। 10 गोताखोर दिनेश को खोजने नदी के उतरे और आज सुबह दिनेश का शव नदी से बाहर निकाला गया।