रायपुर। राजधानी में अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला किन्नर पंचायत का है, जिनका खाता रायपुर स्थित इंडियन बैंक में है। यह खाता किन्नर पंचायत की गुरु गीता किन्नर के नाम पर है, जिसकी नाॅमिनी रीना किन्नर को बनाया गया था। पंचायत के सदस्यों ने बताया कि इसी बैंक में उनका लॉकर भी है, जिसमें पंचायत को प्राप्त सोने व चांदी के आभूषण रखे गए थे। गीता किन्नर ने रीना को इसकी पूरी जानकारी दी थी और पंचायत की भी जानकारी में था।
बताया जा रहा है कि खाते में करीब दो करोड़ और लाॅकर में लगभग ढ़ाई किलो सोना, दो पेटी चांदी रखी गई थी। कुल मिलाकर नगद सहित करीब चार करोड़ का सामान था। इस बात की जानकारी किन्नर समाज के ढोलक वादक आमिर खान को भी थी, जो गीता किन्नर का करीबी था। इसी बीच दो अगस्त 2020 को गीता की मौत हो गई। आमिर खान ने कब गीता को बहलाकर रीना की जगह खुद को नाॅमिनी करा लिया, इसकी जानकारी किन्नर पंचायत को नहीं लगी।
किन्नर पंचायत के सदस्यों ने राजधानी के मौदहापारा पुलिस थाना पहुंचकर आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने पंचायत के साथ धोखाधड़ी की है और पंचायत के पूरे पैसा सहित सोने और चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गया है। पंचायत के सदस्यों ने जब आमिर से इस बारे में पूछा तो, उसने जबलपुर आकर नगद और सामान ले जाने के लिए बुलाया, इसके बाद जब पंचायत के सदस्य जबलपुर पहुंचे, तो आमिर ने बात करने की बजाय अपने भाई सलमान को फोन दे दिया।
इसके बाद सामान लौटाने के नाम पर पंचायत के सदस्यों को एक किलो चांदी और कुछ सोने की अंगूठियां थमा दीं। जब बाकी नगद और सामान के बारे में पूछा गया, तो आमिर, सलमान और उनके साथ आए दो अज्ञात लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी। किन्नर पंचायत के सदस्यों का आरोप है कि आमिर ने साथ रहकर किन्नर समाज के साथ धोखा किया है। समाज के प्रतिनिधियों ने इस मामले की लिखित शिकायत मौदहापारा पुलिस को दी है। थाना प्रभारी यदुमणि सिदार का कहना हैं कि शिकायत की जांच चल रही है। आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।