रायपुर। देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ गई है, लेकिन पूरी तरह निजात नहीं मिला है। इसकी चपेट में दुर्ग सांसद विजय बघेल दूसरी बार आ गए हैं, और 14 जनवरी से वे एम्स अस्पताल में उपचार ले रहे हैं। इस बार कोरोना पाॅजिटिव होने के साथ ही, सांसद बघेल मानसिक रूप से कहीं ज्यादा पाॅजिटिव नजर आ रहे हैं। वे कोविड-19 का उपचार लेने वाले अन्य पीड़ितों को बकायदा संगीत के माध्यम से सकारात्मक दिशा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
एम्स अस्पताल में इन दिनों संगीत की मधुर ध्वनि सुनाई पड़ रही है, हालांकि वहां पर संगीत के साजों-सामान नहीं है, फिर झंकार सुनाई पड़ रहे हैं और इस छटा को बिखरने का काम सांसद विजय बघेल ही कर रहे हैं। कोरोना को हराने का जज्बा दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने दिखाया। दोबारा कोरोना की चपेट में आ चुके सांसद यहां भर्ती मरीजों के चेहरे पर हंसी बिखेर रहे हैं।
मेरे राम, तेरा नाम एक सांचा, दूजा न कोय…के बोल से सबको संगीत की लहरों में गोता लगवा रहे हैं। इस संगीत की महफिल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अस्पताल के कर्मचारी और डाक्टर भी इसका लुत्फ उठा रहे हैं। एम्स में दाखिल सांसद विजय बघेल ने वार्ड में गाना गाकर दूसरे मरीजों का मनोबल बढ़ाया है।
https://youtu.be/GyzpuOexJHE