कोरबा। शहर के सीएसईबी कॉलोनी दर्री से लगे छठ घाट में एक साथ तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया है। तीनों की मौत जहरीली पदार्थ के सेवन करने से हुई है। घटना स्थल पर कपड़ा धोने वाला इजी लिक्विड और डिस्पोजल मिले हैं। मौत की अशली वजह अभी सामने नहीं आई है। इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है।
इस संबंध में एएसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि तीनों की मौत जहरीला पदार्थ पीने या खाने से हुई है। क्योंकि इन लोगों ने कुछ खाया है और पीया भी है। हो सकता है इसमें कुछ जहरीला पदार्थ मिला हो. तीनों शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। घटना स्थल पर बाइक और एक टिफिन का डब्बा बरामद हुआ है।
मरने वालों की पहचान राजू नगर निवासी मोहन जांगड़े, अशोक दास महंत और रूमगड़ा निवासी धन दास के रूप में हुई है। मोहन जांगड़े और अशोक दास बालको गए थे। वापस घर लौटते वक्त रूमगड़ा चौक में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी गाड़ी जब्त कर ली थ। जिसके बाद दोनों रूमगड़ा में ही रुक गए। इसके बाद शनिवार की सुबह 9 बजे दोनों राजू नगर पहुंचे और नाश्ता कर धन दास के साथ तीनों घर से बाइक पर निकले थे। कुछ ही घंटे बाद लोगों से सूचना मिली कि छठ घाट में तीनों का शव पड़ा है।