बेजुबान जानवरों पर इस तरह की हरकत कोई इंसान तो नहीं कर सकता। ये तस्वीर तमिलनाडु के नीलगिरी की है। जहां एक हाथी जंगल के पास में बने रिसार्ट के पास आ गया था। हाथी रिसार्ट के पास आकर घूम रहा था। तभी रिसार्ट में रह रहे दो लोगों ने हाथी को देखकर उसे अपने करीब बुलाया। हाथी भी मस्तमौला बिना किसी झिझक के इंसान के करीब पहुंच गया। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसे बुलाने वाले इंसान नहीं बल्कि शैतान हैं।
ऐसे शैतान जो बेजुबना जानवरों के लिए काल हैं। इन लोगों ने हाथी को भगाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल पसीज जाए। इन दरिंदों ने एक जलते हुए टायर को पेट्रोल में डुबोया और हाथी के करीब आते ही उसे उसके ऊपर फेंक दिया। ये जलता हुआ टायर हाथी के कान में जाकर फंस गया और देखते ही देखते एक बेजुबान शक्तिशाली जानवर दर्द में तड़पने लगा। इस दर्द से पीछा छुड़ाने के लिए वापस ये हाथी जंगल की ओऱ भागा। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई । ये जख्म इतने गहरे थे कि हाथी के लिए शायद सांस लेना भी एक जंग था। लिहाजा दर्द मे तड़पते हुए हाथी ने दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ । इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत लिया है। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथी 40 साल का था।
मसिनागुडी के निजी रेजॉर्ट के कुछ लोगों ने जलता हुआ कपड़ा फेंका जिससे उसके कान बुरी तरह जल गए। हाथी को प्रशासन के मेडिकल केयर फैसिलिटी में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी को इस मामले का वीडियो भी मिला है। वीडियो के आधार पर दो प्रसात और रेमंड डीन नाम के दो लोगों की पहचान हुई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
दोनों के अलावा एक रिकी रायन नाम का एक शख्स इस घटना में शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि तीसरा आरोपी स्टेशन में नहीं है। दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और अब उन लोगों को रिमांड में भेजा जाएगा। पुलिस इस मामले की जुटी हुई है।