नई दिल्ली। अगर आप इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। गैस सिलेंडर की बुकिंग से पहले इस ऑफर के बारे में जरूर जान लें। आप मुफ्त में गैस सिलेंडर की बुकिंग कर बचत कर सकते हैं। LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग को लेकर मोबाइल वॉलेट ऐप पेटीएम ने बपंर ऑफर पेश किया है।
मुफ्त में पाएं गैस सिलेंडर
अगर आप LPG गैस सिलंडर की बुकिंग करने जा रहे हैं तो इस ऑफर के बारे में जरूर जान लें। आप मुफ्त में गैंस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। मोबइल वॉलेट कंपनी पेटीएम( Paytm) ने अपने ऐप के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर बंपर कैशबैक ऑफर पेश किया। इस कैशबैक का लाभ उठाकर आप मुफ्त में गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
Paytm का बंपर कैशबैक ऑफर
पेटीएम( Paytm) ने अपने यूजर्स को गैस सिलंडर की बुकिंग पर 700 रुपए तक का कैशबैक देने का ऑफर पेश किया है। 700 रुपए के इस कैशबैक ऑफर के साथ आप सिलेंडर की कीमत के बराबर कैशबैक पाकर लगभग मुफ्त में सिलेंडर पा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ पाने के लिए आपको पेटीएम ऐप से सिलेंडर की बुकिंग करनी होगी। इस ऑफर के बारे में आपको बताते हैं।
पेटीएम से करें गैस सिलेंडर की बुकिंग
पेटीएम ( Paytm) ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर पेश किया है। पेटीएम का ये ऑफर उन ग्राहकों के लिए है, जो पेटीएम ऐप से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे। इस ऑफर का लाभ उन्हें भी मिलेगा, जो आईवीआरएस या किसी अन्य तरीकों से बुक किए गए गैस सिलेंडर बुकिंग ऑर्डर का पहला भुगतान पेटीएम से करेंगे। इस ऑफर के लिए 500 रुपए की न्यूनतम बुकिंग राशि पर वैध है।
31 जनवरी तक उठाएं इस ऑफर का लाभ
पेटीएम के इस ऑफर का लाभ आप 31 जनवरी तक उठा सकेंगे। इस ऑफर का लाभ एक यूजर एक बार ही उठा सकता है। आप जैसे ही आप पेटीएम ऐप से गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे ये ऑफर स्वचालित रूप से अनलॉक हो जाएगा। गैस सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को बुकिंग के बाद या भुगतान के बाद स्क्रैच कार्ड मिलता है, जिसे ओपन कर आप कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। 24 घंटे के भीतर लाभार्थियों को पेटीएम वॉलेट में कैशबैक मिल जाएगा।