कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिनों के दौरे पर कोयंबटूर पहुंचे हैं। वह अपने दौरे पर तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। राहुल गांधी तमिलनाडु के कोयंबटूर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तहत राहुल गांधी आज तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा पर कोयंबटूर पहुंचेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान किसानों, एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों, मजदूरों और बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे।
तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के एस अलागिरि के मुताबिक राहुल गांधी कोयम्बटूर, तिरुप्पुर , इरोड, करुर और डिंडीगुल जिलों में कई बैठकों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 23 जनवरी को सुबह 11 बजे कोयम्बटूर पहुंचेंगे। चित्रा-कलापट्टि हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद वह लघु सूक्ष्म उद्यमियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
अपने तमिलनाडु प्रवास के दौरान राहुल गांधी सबसे पहले तमिलनाडु राज्य के MSME क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे तमिलनाडु के तिरुपुर जिले जाएंगे। यहां राहुल गांधी औद्योगिक मजदूरों से मुलाकात कर उनसे चर्चा करेंगे। इसके बाद अपने दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी 24 जनवरी को इरोड जिला पहुंचेंगे, जहां वे बुनकरों से उनकी स्थिति-परिस्थिति पर चर्चा करेंगे। कांगेयम में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के बादवह धारापुरम में रैली को संबोधित करेंगे तथा यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।