रायपुर। राजधानी के रेल्वे स्टेशन स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती घूमघाम से मनाई गई । छत्तीसगढ युवा सेना संगठन एवं नगर निगम रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नेताजी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया । इनमें शहर के डाक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस, यातायात पुलिस के लोगों को कोरोना काल में उनकी अनुकरणीय सेवा के लिये छत्तीसगढ़ युवा सेना संगठन ने शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
संगठन के सचिव जसमीत शर्मा (सोनू) ने बताया कि कार्यकम में सर्वप्रथम नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण, झंडावंदन तत्पश्चात स्व गोविंद शर्मा (पम्मी जी) के चित्र पर पुष्पांजली दी गई ।
कार्यकम में विशेष रूप से महापौर एजाज देबर. सभापति प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, सी.एम.एच.ओ. मीरा बाघेल, प्रख्यात चिकित्सक आर.के. पंडा , डॉ. सुदरानी, थानेदार भरत बराठ, रज्जन श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, सूर्यमणी मिश्रा, पार्षद सुरेश चन्नावार, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, मनोज वर्मा, रितेश त्रिपाठी, सुंदर जोगी. राधेश्याम विभार, जोन अध्यक्ष बंटी होरा, अमितेश भारद्वाज, किशोर आहूजा, इम्तियाज हैदर (लड्डू). पत्रकार के.के. शर्मा, कांग्रेस नेता सुनील बाजारी, संगठन के अध्यक्ष संजय बाजारी, डा उदयभान सिंह चौहान, सचिव जसमीत शर्मा (सोनू). गौतम शर्मा, राहुल तिवारी, निश्चय शर्मा, वैभव शर्मा, संचय शर्मा, अजय देवांगन, सरफराज खान, तोमेश गायकवाड, वैभव पांडे, विक्की महानंद, भूपेन्द्र, रिजवान हमीदी, नंदू, बाबू महानंद, हीरा नागरची, दीपेश कुम्भारे, सीनू मैया, बाबा भाई. कुलदीप धुव. दीपक मुदलियार, फरहान कुरैशी, धीरेन्द्र पटेल, सज्जाद मेमन, लाला सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, राजा गौतम. स्वप्निल तिवारी, कान्हा बाजारी, आकाश यादव, सुखद वरेठवार. रूचिर दुबे, गुलाम अली, ऋषि जैन सहित नगर निगम के अधिकारी एवं छ ग. युवा सेवा संगठन के पदाधिकलरी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।