बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो सेना के जवानों के इर्द गिर्द बुनी गई हैं। देशभक्ति पर आधारित इन फिल्मों में जब वर्दी पहने अभिनेता नजर आए तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं। तो चलिए गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे ही कुछ अभिनेताओं के बारे में बताते हैं जो फिल्मों या टीवी सीरियल में आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए।
शाहरुख खान ने तो अपने करियर की शुरुआत ही टीवी सीरियल फौजी से की थी। जिसमें वह सेना के जवान के किरदार में थे। इसके अलावा फिल्म वीर जारा में शाहरुख एयरफोर्स पायलट के रूप में दिखे। यश चोपड़ा की आखिरी निर्देशित फिल्म जब तक है जान में भी वह सेना के जवान के रोल में थे।
फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे। साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी।
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म अय्यारी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया। फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में थे। इसमें मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्दी पहने नजर आए।
एक्शन थ्रिलर फिल्म हॉलीडे में अक्षय कुमार ने आर्मी जवान कैप्टन विराट बख्शी का किरदार निभाया था। अक्षय के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।
फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसमें ऋतिक रोशन के अभिनय को काफी सराहा गया। आर्मी अफसर के ड्रेस में ऋतिक ने खूब वाहवाही लूटी। फिल्म में उनके अपोजिट प्रीति जिंटा थीं।