कबीरधाम। जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत संचालित फोर्स एकेडमी कबीरधाम ( मिशन 500 ) के अंतर्गत कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित प्रशिक्षण में जिले के आस – पास शहरी एवं वनांचल क्षेत्रो के युवक / युवतियों को आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में शरीरिक प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा हेतु पुलिस लाईन कवर्धा में कोचिंग की व्यवस्था निःशुल्क दिया गया जिसमें से निम्नांकित
युवक / यवतियों ने शरीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा व मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण कर अंतिम रूप से कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली द्वारा आयोजित विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों में ( बीएसएफ , सीआरपीएफ , सीआईएसएफ , आईटीबीपी , एसएसबी , असम रायफल ) चयन हुआ है , राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के साथ कबीरधाम जिले को गौरन्वित करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही कार्यालय में सभी चयनित खिलाड़ियो से चर्चा दौरान अर्द्धसैनिक बलों के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दिये । फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षक प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी , आरक्षक दशरथ साहू , एवं महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता द्वारा इन छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देने में विशेष योगदान रहा है जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई। विभिन्न अर्द्धसैनिक बलो में अंतिम रूप से चयनित फोर्स एकेडमी कबीरधाम के युवक / युवतियों की सूची इस प्रकार है जिसमें,
01. ज्योति अहिरवार पिता स्व . रामफल अहिरवार – एसएसबी।
02. रजनी नेताम पिता स्व . श्याम बली नेताम – सीआरपीएफ।
03. प्रिति साहू पिता सुरेश कुमार साहू – असम रायफल। 04. मोहर सिंह साहू पिता मालिकराम साहू – सीआईएसएफ।
05. हर्षित मानिकपुरी पिता नरेन्द्र दास मानिकपुरी – बीएसएफ।
06. धनसिंह पिता सन्तुसिंह – सीआरपीएफ।
07. जितेन्द्र कुमार धुर्वे पिता कलाराम धुर्वे – सीआरपीएफ।
08. संस्कार सिन्हा पिता योगेश्वर सिन्हा – सीआरपीएफ। 09. भगवान दास मानिकपुरी पिता घुरवादास मानिकपुरी – सीआरपीएफ ।
10. अमित कुमार मिश्रा पिता प्रकाश मिश्रा – सीआरपीएफ।
11. पंकज यादव पिता नारद यादव – सीआरपीएफ।
12. बिरेन्द्र सिन्हा पिता बलराम – सीआरपीएफ।
13. योगेश्वर प्रसाद पिता जलेश्वर साहू – आईटीबीपी।
14. मुगेश पटेल पिता आशराम पटेल – सीआरपीएफ। 15. प्रकाश पटेल पिता श्री पंचू पटेल – बीएसएफ।
16. जनार्दन जायसवाल पिता श हजारी जायसवाल – सीआरपीएफ।
17. रितिक यादव पिता सुनील यादव – सीआरपीएफ।
18. गजानंद पटेल पिता स्व . मनहरण पटेल – सीआरपीएफ। 19. भागवत राजपूत पिता श्री गौतम सिंह – एसएसबी।
20. धर्मराज साहू पिता श्री दिनेश साहू – सीआईएसएफ।
21. संजूदास पिता जागुदास – सीआरपीएफ।
22. महेश कुमार निर्मलकर पिता छेदीराम निर्मलकर – सीआरपीएफ।
23. टीकाराम साहू पिता भगवती साहू – सीआईएसएफ। 24. सचिन वर्मा पिता टीकम वर्मा – बीएसएफ।
25. पोषन साहू पिता रामस्नेही साहू – सीआरपीएफ। 26. दिनेश कुमार यादव पिता सुखीराम यादव – सीआरपीएफ।