रायपुर। गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा स्थापित श्री सुदर्शन संस्थानम रांवाभाटा में 15 जनवरी से शुुरू दिव्य रूद्राभिषेक एवं सहस्त्राति समारोह की पूर्णाहुति शनिवार को की गई । इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं. झम्मन प्रसाद शास्त्री के मार्गदर्शन में 10 विद्धान आचार्याें द्वारा सवा लाख श्री महामृत्युंजय महामंत्र का जप, प्रतिदिन प्रातकाल पूजन रुद्राभिषेक एवं सायकाल में शिवजी का सहस्त्रार्चन संपन कराया गया। सुदर्शन संस्थानम में आयोजित इस महायज्ञ में मुख्य यजमान राजेश तिवारी एवं आनंद वाहिनी के राष्ट्रीय महामंत्री सीमा तिवारी द्वारा समस्त कार्य विधिपूर्वक संपन्न किया गया। इस दिव्य आयोजन में प्रतिदिन पीठपरिषद आदित्यवाहिनी आनंद वाहिनी के प्रत्येक जिले से प्रतिनिधि उपस्थित होकर आयोजन में सहभागिता प्रदान किया।
विश्व शांति धर्मरक्षा गो संरक्षण सनातन मान बिंदुओं की रक्षा एवं कारोना महामारी से मुक्ति के उद्देश्य से गुरु शंकराचार्य महाभाग के मार्गदर्शन में आयोजित इस दिव्य यज्ञ में आचार्य झम्मन प्रसाद शास्त्री द्वारा प्रतिनिधि उपस्थितजनों को दिव्य संदेश प्रदान करते हुए भगवान शिव एवं सभी देवी-देवताओं के प्रति आस्था के प्रति आस्था रखने एवं यज्ञादि के अध्यन से समाज को आध्याव्य से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया गया।
समापन कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आचार्य शास्त्री ने श्री सुदर्शन संस्थान के उत्तरोत्तर विकास के लिए सहभागिता का आव्हान किया। यज्ञ के प्रारंभ से समापन तक नरेंद्र शुक्ला, किरण शुक्ला, डीके साहू, उत्तम शर्मा, सुनीता शर्मा, संजय सिंह, शिवप्रकाश मिश्रा, संदीप, केएन मिश्रा आदि उपस्थित थे।