नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा के किसानों का आंदोलन पिछले दो महीनों से दिल्ली से लगती सीमाओं पर जारी है। किसान संगठनों ने सरकार से कई दौर की वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिस वजह से अब वो गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें इजाजत दे दी है। इस बीच रविवार शाम दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस देपेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साथ ही ट्रैक्टर रैली के दौरान होने वाली गड़बड़ी का खुलासा किया।
मीडिया से बात करते हुए स्पेशल सीपी देपेंद्र पाठक ने कहा कि खुफिया और विभिन्न अन्य एजेंसियों के माध्यम से इनपुट मिल रहे हैं कि कुछ अराजक तत्व ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं। इसके अलावा अफवाह फैलाने के लिए पाकिस्तान से 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसानों से बातचीत के बाद ट्रैक्टर रैली की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे, ताकी गणतंत्र दिवस समारोह में कोई दिक्कत ना हो।
स्पेशल सीपी पाठक के मुताबिक ट्रैक्टर रैली दिल्ली में टिकरी, सिंघु और गाजीपुर सीमाओं से प्रवेश करेगी। इसके बाद वहां पर लैट जाएगी जहां से वो शुरू हुई होगी। उन्होंने बताया कि जो रैली सिंघु से शुरू होगी वो कंझावला, बवाना, औचंदी बॉर्डर, केएमपी एक्सप्रेस-वे से गुजरेगी और फिर सिंघु बॉर्डर पर लौट जाएगी। वहीं टिकरी सीमा से आने वाली रैली नागलोई तक जाएगी। साथ नजफगढ़ और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजरेगी। इसके अलावा गाजीपुर से शुरू होने वाली रैली 56 फीट रोड तक जाएगी और फिर वापस गाजीपुर में आकर खत्म होगी।