धमतरी । अवैध रूप से वन्य प्राणी व वन्य प्राणी वस्तु बाघ खाल जैसा खाल, किमती करीबन 40,00,000 / – को अवैध रूप से बेचने के फिराक से घूमने वाला व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक धमतरी बी 0 पी 0 राजभानू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकूर रावटे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत दिनांक 24.01.2021 को अवैध रूप से वन्य प्राणी व वन्य प्राणी वस्तु को अवैध रूप से बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
आरोपी को मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान मुकुन्दपुर सड़कपारा नहरपुल के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर 01 व्यक्ति मिले जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जयराम कावड़े पिता स्व 0 पुनउराम कावड़े उम्र 28 वर्ष साकिन हुचाड़ी थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर हाल शांति नगर नारायणपुर थाना / जिला नारायणपुर बताया ।
समान की तलाशी करने पर जयराम कावड़े के पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में बाघ खाल जैसा खाल , किमती करीबन 40,00,000 / – , एक मोटर सायकल यामाहा सालूटो काला / स्लेटी रंग का बिना नंबर का किमती करीबन 50,000 / – जुमला किमती 40,50,000 / – ( चालिस लाख पचास हजार रूपये ) मिलने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी को दिनांक 24.01.2021 के 09/30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
उक्त सफलता में नितिश कुमार ठाकुर एसडीओपी नगरी , सहयक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे , प्रधान आरक्षक अजीत तारम , योगेश सोम , जितेन्द्र चन्द्राकर , मोहित साहू , अमीत रावटे , यीश कुमार टंडन , मनोज ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा ।