भिलाई। जन्म मृत्यु कार्यालय में बाबू के नदारद होने पर अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने तत्काल शो काॅज जारी करने निर्देश दिए। वे शनिवार को शाम 4 बजे श्याम नगर स्थित पानी टंकी कार्यालय पहुंचे और निरीक्षण किया।
आयुक्त के कार्यालय पहुंचने पर अधिकारी कर्मचारी सख्ते में आ गए थे। दबे पांव राजस्व कार्यालय पहुंचे। अधिकारी कर्मचारी से कार्यों के बारे में जानकारी लेने के बाद उन्होंने राशन कार्ड वितरण शीघ्रता से करने निर्देश दिए। जन्म मृत्यु व विवाह पंजीयन कार्यालय में केवल कम्प्यूटर आॅपरेटर होने पर नाराजगी जाहिर की। आयुक्त ने नदारद लिपिक कादिर खान के खिलाफ शो काॅज जारी करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त अधीक्षक कक्ष व लेखा कक्ष पहुंचकर निरीक्षण किया और विलंब से आने व निर्धारित समय के पहले घर लौटने वालों के वेतन कटौती निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त संपत्ती कर वसूली कक्ष भी पहुंचे। कक्ष में गंदगी देख आयुक्त ने स्पायरों कंपनी के कर्मचारियों को चेतावनी दी। साथ ही टार्गेट पर फोकस करने कहा। आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय तक फिल्ड में रहने की हिदायत दी।