भिलाई। बीएसपी कर्मी कार्तिक राम ठाकुर की मौत के बाद से घर में मातम पसरा है। परिवार और समाज के लोग लगातार बीएसपी प्रबंधनए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। प्रबंधन उनकी मांगों को नियमों का हवाला देकर हमेशा की तरह खारिज कर रहा है। प्रदेशभर से समाज के पदाधिकारी भिलाई में एक जुट हुए और मशाल रैली निकालकर अनुकंपा नियुक्ति की मांग किए। यह रैली शनिवार की शाम को सेक्टर-1 से सिविक सेंटर, बेरोजगार चौक तक निकाली गई।
बीएसपी कर्मचारी की मौत के बाद उनकी पत्नी ने प्रबंधन से मेडिकल ग्राउंड पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही है। इस मामले में सीएम को पत्र लिखने के बाद कलेक्टर ने पीडि़त परिवार से चर्चा भी की है। इसके बाद भी मामला अब तक अधर में है। इधर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अवि मरकाम ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन शुरू से ही गुमराह कर रही है। अब जिला प्रशासन को भी गुमराह करने में जुटी है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाज के पदाधिकारी कांकेर, रायपुर, बालोद, राजिम, भिलाई, दुर्ग समेत अन्य स्थानों से आए और मशाल रैली में शामिल हुए हैं। समाज के पदाधिकारियों ने कहा है कि वे पीडित परिवार की मांग के साथ हैं।
ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी कार्तिक राम ठाकुर की मौत हुए 20 दिन बीत चुका है, मेडिकल ग्राउंड पर परिवार अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहा है। वहीं प्रबंधन नियमों का हवाला देकर उनकी मांगों को अब तक खारिज करता आया है। समाज के जिलाध्यक्ष पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन समाज को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहा है।