बलरामपुर। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है, दूसरी तरफ प्रदेश में बर्ड फ्लू पांव पसारता नजर आ रहा है। बालोद से शुरु हुई यह कहानी अब प्रदेश के दूसरे हिस्से बलरामपुर तक पहुंच गई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय में चार पक्षियों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बलरामपुर के सिंदूर नदी के तट पर चार हारिल नाम पक्षियों को मृत पाया गया है।
इसकी जानकारी बलरामपुर नगर पालिका परिषद के पार्षद दिलीप सोनी ने पशु विभाग को दी। इन पक्षियों को फिलहाल लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया है, ताकि स्पष्ट हो सके कि इन पक्षियों की मौत की असल वजह क्या है। लेकिन जिस तरह के हालात सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक पक्षियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू है, जिसकी चपेट में हर तरह के पक्षी आ रहे हैं और इंसानों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है।
https://youtu.be/HGQHLhjJH8U