धमधा नगर सहित आसपास में जमीन का हो रहा है अवैध कारोबार
धमधा नगर सहित क्षेत्र में वर्षों से अवैध प्लाटिंग का कार्य चल रहा है जमीन दलालों द्वारा किसानों की जमीन को खरीदकर एग्रीमेंट कर कृषि भूमि को बिना परिवर्तित किए छोटे-छोटे टुकड़ों में जमीन खरीदने वालों को भ्रमित कर धोखा देकर बेचा जा रहा है शासन प्रशासन को जानकारी के बावजूद भी चुप्पी साधे हुए हैं पंडितवा तालाब के पीछे व परोड़ा नाला के आगे स्थित जमीन के कुछ हिस्सों खसरा नंबर 1050 1051 1049 1207 1209 को बेचा जा चुका है इसी प्रकार तहसील व जनपद मुख्यालय के आसपास दुर्ग बेमेतरा मार्ग स्थित सिरनाभाठा में भी बिना अनुमति बिना परिवर्तन के टुकड़ों टुकड़ों में दलालों के द्वारा बेचा जा रहा है पटवारी हल्का नंबर 7 और 9 में यह कार्य युद्ध स्तर पर जारी है प्रदीप सिंह राजपूत ने एसडीएम धमधा तहसीलदार धमधा नगर पंचायत धमधा को ज्ञापन देते हुए कहा है अवैध रूप से जमीन में छोटे-छोटे टुकड़ों को बेचने पर तत्काल रोक लगाकर अवैध कार्य करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए अवैध कार्य पर रोक लगाई जाए
छोटे छोटे टुकड़ों की रजिस्ट्री के बाद प्रमाणीकरण करना ही पड़ता है अवैध प्लाटिंग को लेकर शिकायत मिली है जांच की जाएगी
रामकुमार सोनकर तहसीलदार धमधा