चर्चित फिल्म सीरीज ‘बाहुबली’ के निर्देशक एसएस राजामौली की अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ का इंतजार कर रहे सिनेप्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। राजामौली जानते हैं कि जिस तरह दर्शकों ने उनकी फिल्म ‘बाहुबली- द कंक्लूजन’ का इंतजार किया, उसी तरह इंतजार हो रहा है उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ का। इस वजह से इस फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर सोमवार को एक पोस्ट जारी करके बता दिया है कि वह इसको रिलीज करने का अब पूरा मन बना चुके हैं।
फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्माताओं ने सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करके बताया गया है कि यह फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को दशहरा से दो दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया, ‘इस 13 अक्टूबर को साक्षी बनिए आग और पानी के एक साथ आने के। यह ऐसी ताकतें हैं जो इससे पहले कभी एक साथ महसूस नहीं की गईं। भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े तालमेल से मिलेगा एक यादगार अनुभव।’
फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्माताओं की इस घोषणा का इंतजार लोगों को सुबह से ही था। दरअसल, निर्माताओं ने सोमवार सुबह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि वह सोमवार दोपहर दो बजे एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं। वैसे तो लोगों को अंदाजा था कि यह घोषणा जरूर फिल्म के रिलीज की तारीख की ही होगी। लेकिन इसकी पुष्टि तब हुई जब निर्माताओं में निश्चित समय पर अपनी पोस्ट के जरिए फिल्म के रिलीज की तारीख को बताया।
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दक्षिण के अलावा उत्तर भारतीयों के लिए भी बहुत खास है। क्योंकि, इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी देश में आजादी से पहले वर्ष 1920 के आसपास की है। यह कहानी देश की आजादी में भाग लेने वाले दो असल क्रांतिकारियों की है जिनके नाम हैं अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम।
राजामौली ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज करने का मन बनाया है। फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग करते हुए राजामौली को काफी समय बीत चुका है। और, कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि अब वह फिल्म का क्लाइमैक्स सीक्वेंस शूट करने जा रहे हैं। फिल्म इतिहास पर आधारित है इसलिए स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का भारी काम होगा। यह फिल्म काफी बड़े बजट की है।