देओल परिवार के हर हीरो का जनता ने खुले दिल से स्वागत किया है। चाहे बात धर्मेंद्र की हो या उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल की। बॉबी देओल ने 90 के दशक में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से बॉबी ने लोगों के दिल में अपनी खास जगह बना ली थी। बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था। इस साल बॉबी अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे। बॉबी के जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की। पहली ही फिल्म के लिए बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद बॉबी ने लगातार कई फिल्में कीं, जिनमें ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘अजनबी’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, और ‘हमराज’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बॉबी देओल ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने जितनी जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़ी। उतनी ही तेजी से उन्होंने असफलता का स्वाद भी चखा। लेकिन बॉबी ने कभी हार नहीं मानी।
90 के दशक में जब बॉबी ने डेब्यू किया था तब बॉबी हर किसी के दिल पर राज करने लगे थे। खासकर लड़कियां उनके लुक्स की दीवानी हो गई थीं। बॉबी की हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही थी। बॉबी के लंबे घुंघराले बालों का फैशन इस कदर लोगों पर चढ़ा कि लोगों ने उनका हेयर स्टाइल अपनाना शुरू कर दिया। लड़के खासकर उस समय में लंबे बाल रखने लगे।
ये बात कम ही लोग जातने हैं कि बॉबी ने डेब्यू तो साल 1995 के पहले ही कर लिया था। दरअसल उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने ही पिता की फिल्म ‘धरम वीर’ में काम किया था। बॉबी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से मैनेज करना जानते हैं। लेकिन धमाकेदार एंट्री के बाद भी बॉबी की कुछ फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर को जैसे रोक दिया था।
साल 2018 में सलमान खान ने बॉबी देओल को एक बार फिर से खड़े होने का मौका दिया। सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ में सालों बाद बॉबी देओल एक बार फिर नजर आए। ये फिल्म तो बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही लेकिन बॉबी के करियर को एक बार फिर से जिंदगी दे गई। बॉबी देओल का ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म में सभी ने खूब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ भी की। वहीं बॉबी की ‘आश्रम’ सीरीज ने उन्हें एक बार फिर से लोगों के बीच पॉपुलर कर दिया है।